सपा के लिए आज ऐतिहासिक दिन,मुलायम की संदेश यात्रा-सीएम

Update: 2016-09-10 06:19 GMT

लखनऊ-सपा के लिए आज ऐतिहासिक दिन,मुलायम की संदेश यात्रा,5महीने मेहनत के बाद 5 साल UP के मिलेंगे समाजवादी लोगों ने जमीन पर ज्यादा काम किया है तुम लोग भी करा करो दूसरे दल के लोग भी यात्रा कर रहे हैं,

अच्छे दिन की बात करने वालों ने मेट्रो नहीं बनाई पीएम की लोकसभा मे हम मेट्रो बनाएंगे, 55लाख महिलाओ को पेंशन दे रहे, साड़ी बांटते झगड़ा हो जाता साड़ी के लिए रंग,पसंद जरूरी, साड़ी की जगह समाजवादी पेंशन दे रहे,18 लाख लैपटॉप बांटकर के दिखाए विरोधी तब पता चले विरोधी सपा सरकार के विकास से घबराए हैं,BSP के हाथी खड़े वाले खड़े, बैठे वाले बैठे हैं किसानों के साथ नौजवानों का भी ख्याल रखना है,सरकार के कामों का प्रचार कम हुआ है, अब प्रचार का समय है प्रचार करो जाओ जनता की सुनो और अपनी सुनाओ।

Similar News