मायावती पैसे लेकर कर रही है उम्मीदवारों की रैली संबोधित

Update: 2016-09-07 13:21 GMT

रातोंरात बनाया माया ने यह प्लान 

हजारों लोगों की भीड़ से भरी इस रैली को देखकर मायावती की ताकत देखकर अन्य दल के नेता दंग रह गए और मायावती को अपने प्लान में बड़ी कामयाबी भी मिल गयी. लेकिन मायावती के इस प्लान के पीछे का कड़वा सच अगर आप जानेगें तो आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल ब्राह्मण नेताओं के बसपा छोड़कर जाने से परेशान बहनजी ने जब देखा की उनकी पार्टी का सारा खजाना लुट चुका है तो उन्होंने रातोंरात अपना यह नया प्लान तैयार किया. फिर इसको अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने आज़मगढ़ जिले के उम्मीदवारों को अपने पास बुलाया और रैली करने के लिए उनसे भारी भरकम रकम देकर भीड़ जुटाने के आदेश दिए.

पैसे लेकर उम्मीदवारों की रैली संबोधित 

हालाँकि जानकार अपना नाम नहीं बताते, लेकिन यह पूछे जाने पर वह मुहं हिलाकर हामी जरूर भरते हैं. सूत्रों का तो यह भी कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने इसी प्लान का फंडा इलाहाबाद में पार्टी कि 3 सितंबर को हुई रैली में भी आजमाया था. फिलहाल मायावती के इस फंदे का राज अब उनके धुर विरोधी कहे जाने वाले दलों के मुखिया भी जान चुके हैं. इसलिए बसपा के हर पैतरे पर अब वह अपनी निगाह गड़ाये हुए हैं और उन्होंने बहनजी की हर चाल की काट ढूंढ निकली है.


Similar News