महत्वाकांक्षा पर लगाम लगाए चीन, नहीं तो भुगतना होगा अंजाम-ओबामा

Update: 2016-09-05 10:19 GMT

ओबामा ने कहा कि आज की तारीख में जब भी हम लोग अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन की बात करते हैं तो उसमें दक्षिणी चीन सागर का जिक्र जरूर आता है। आए दिन इस क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी तरह का उल्लंघन चीन आर्थिक नीतियों के मोर्चे पर भी कर रहा है। इसे लेकर हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं। 

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि हम इन सभी मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। हमने चीन को संकेत भी दे दिया है कि अगर यह ऐसा ही जारी रहा तो इसके नतीजे आएंगे। राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि हम चीन पर जोर दे रहे हैं कि वह अंतर्राष्ट्रीय नियमों के भीतर ही अपना कदम बढ़ाए, तभी वह हमारा पार्टनर बन सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन जानता है कि उसके पास एक अरब से ज्यादा लोग हैं और वह दुनिया के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। इसलिए चीन से यह अपेक्षा की जाती है कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में उसकी भूमिका भी बड़ी होगी। इसीलिए मैं लगातार कह रहा हूं कि हम लोग चीन के शांतिपूर्ण उभार का स्वागत करते हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन हो। यह सभी के लिए अच्छा रहेगा। गरीब और कमजोर चीन सबके लिए खतरनाक होगा।


Similar News