महत्वाकांक्षा पर लगाम लगाए चीन, नहीं तो भुगतना होगा अंजाम-ओबामा

Update: 2016-09-05 10:19 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन की बढ़ती महत्वकांक्षाओं पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि चीन के पड़ोसी देश उसकी आर्थिक नीतियों और विवादित दक्षिण चीन सागर पर उसके आक्रामक रुख से चिंतित हैं। ओबामा ने कहा कि चीन को बढ़ती महत्वकांक्षाओं पर लगाम लगानी होगी। सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू में ओबामा ने कहा, 'मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है और उनसे कहा कि अमेरिका खुद को नियंत्रित रखकर ही ताकतवर बना है।'

ओबामा ने आगे कहा, 'आप जानते हैं कि हम लोग अंतर्राष्ट्रीय नियमों और कानूनों से बंधे हुए हैं। ऐसा इसलिए नहीं है कि हमें इन कानूनों के साथ रहना चाहिए बल्कि ऐसा इसलिए है कि हमने इन्हें लंबे वक्त से मान्यता दी है। एक मजबूत अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था हमारे हित में है और मैं मानता हूं कि इसी तरह लंबे वक्त के लिए यह चीन के हित में भी रहेगा।' ओबामा ने यह इंटरव्यू जी-20 में भाग लेने के लिए चीन रवाना होने से पहले दिया था।

गरीब और कमजोर चीन सबके लिए खतरनाक


Similar News