लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर चुनाव आयोग ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को आयोग का पहला हंटर यूपी प्रशासन पर पड़ा है। आयोग ने आदेश दिया है कि पिछले कई सालों से एक ही जिले में तैनात इंसपेक्टरों के तबादले जल्द से जल्द किए जाएं। इस संबंध में आयोग ने डीजीपी मुख्यालय को निर्देश भी भेज दिया है। मामले में एसपी, डीआईजी और आईजी रैंक के अधिकारियों से प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा। बता दें कि 7 सितंबर तक इंस्पेक्टरों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने होंगे।