गिरिराज बोले, अयोध्‍या कांड पर बोलकर समाज को तोड़ना चाहते हैं मुलायम

Update: 2016-09-01 08:34 GMT

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव की ओर से अयोध्‍या में कार सेवकों को गोली चलाए जाने की घटना को सही ठहराए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को देवघर में कहा कि मुलायम सिंह यादव आयोध्‍या जैसे मुद्दे पर विवादित बयान दे रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जिस निर्दयता से आयोध्‍या में कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, उसे देश कभी नहीं भुलाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में मुलायम जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे सामाजिक समरसता टूट सकती है. चुनावी फायदे के लिए धर्म के नाम पर समाज में दरार पैदा करने वाला है.

मालूम हो कि सपा अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में हुए बाबरी विध्वंस मामले पर पिछली 27 अगस्त को अपने जीवन पर आधारित पुस्तक बढ़ते गए साहसिक कदम के विमोचन के दौरान कहा था कि 1990 में अयोध्या में उन्होंने देश की एकता बनाए रखने के लिए कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था. कारसेवकों पर गोली चलवाने का अफसोस है, लेकिन उनका फैसला सही था. उन्होंने कहा था कि देश की एकता के लिए 16 नहीं, 30 जानें भी जातीं तो उन्हें कोई परवाह नहीं.

उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे लोगों की मौत का अफसोस है, पर अगर मैं गोली चलवाने का आदेश न देता तो देश से मुसलमानों का विश्वास उठ जाता. गोली चलवाने का आदेश देने के कारण हमने मुलसमानों को देश से जाने के रोका था. अयोध्या में गोली चलवाने के मेरे निर्णय के कारण सदन में मेरा बहुत विरोध किया गया. इसके बाद भी मैं अपने उस निर्णय को आज भी सराहता हूं. मेरा मानना है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई इसी देश के नागरिक हैं.

Similar News