खड़ी ट्राली से जा भ‌िड़ी स्कॉर्प‌ियो, एक पर‌िवार के 8 लोगों की मौत

Update: 2016-08-27 10:46 GMT

अंबेडकरनगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सावित्रीबाई फुले  राजकीय इंटर कॉलेज के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई वहीं ड्रा‌इवर की हालत गंभीर है उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताब‌िक पर‌िवार के सदस्य थाना जहांगीरगंज न‌िवासी वकील अहमद (56) को ‌इलाज के ल‌िए लखनऊ लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हुआ।

सभी लोग नारियांव से सुबह साढ़े 4 बजे करीब लखनऊ के लिए निकले थे, रास्ते में अनियंत्रित हुई स्कार्पियो खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई।

मरने वालों में नारियांव थाना जहांगीरगंज निवासी वकील अहमद 56 वर्ष, पत्नी शाहिबुल निशा 50 वर्ष के अलावा परिवार के अन्य सदस्य मुनीर 40 वर्ष, अब्दुल रब 55 वर्ष, सिराजुल निशा 58 वर्ष और मुजीबुल निशा 62 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कमरुल हसन 55 वर्ष और शकील (35)  ने जिला अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा।  26 वर्षीय चालक शाक‌िब की हालत गंभीर है उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

Similar News