आखिर... जानवर कौन?

Update: 2016-08-24 08:12 GMT

आप भी यही सोचेंगे कि आखिर जानवर कौन है...। गाड़ी के फेरे कम कराकर पैसे बचाने की कोशिश में घोड़ा गाड़ी पर मानक से ज्यादा माल लाद दिया। हालत ये हो गई कि माल एवेन्यू के पास घोड़ा गिर पड़ा और उसके मुंह से पानी तक निकल आया। ज्यादा फेरे से बचने के लिए लोग मानक से अधिक माल घोड़ा-गाड़ी पर लाद देते हैं, जिससे बेजुबानों की हालत खस्ता हो जाती है। इस गाड़ी पर भी एक के बाद एक कई बोरे लाद दिए। ऐसे में यही ख्याल मन में आता है कि आखिर जानवर कौन है?

वो इंसान जो माल लादता है या फिर...।

कुल मिलाकर अत्याचार तो जानवरों पर ही होता है।

Similar News