व‌िधानसभा में जमकर हंगामा, सदन से न‌िकाले गए BSP व‌िधायक

Update: 2016-08-23 12:26 GMT

व‌िधानसभा सत्र के दूसरे द‌िन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। बीएसपी, बीजेपी और कांग्रेस ने बैनर पोस्टर लहराकर नारेबाजी की। व‌िपक्ष‌ियों ने बुलंदशहर गैंगरेप, मह‌िला उत्पीड़न और द‌ल‌ित उत्पीड़न जैसे मामले उठाए।

वही बीएसपी सदस्य वेल में आए ज‌िसको लेकर आजम खां ने नाराजगी जाह‌िर की। आजम ने कहा, बीएसपी के सदस्यों को बाहर क‌िया जाए और इन पर कड़ी कार्रवाई हो। हंगामा को देखते हुए मार्शलों का प्रयोग कर बीएसपी व‌िधायकों को सदन से बाहर कर द‌िया गया।
 

वहीं कांग्रेसी सदस्यों ने धक्का-मुक्की की। बता दें क‌ि सत्र के पहले द‌िन भी व‌िपक्ष‌ियों ने जमकर हंगामा क‌िया था ‌ज‌िसके चलते सदन स्थग‌ित कर द‌िया गया था।

Similar News