नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इस मौके पर एबीपी न्यूज ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है. जहां प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता एबीपी न्यूज के धारदार सवालों के जवाब देंगे और बताएंगे कि इस एक साल में सरकार सहित इन नेताओं ने राज्य की जनता के लिए क्या कुछ किया.
शिखर सम्मेलन LIVE UPDATE
12.26 pm :
12.24 pm : ये मुख्यमंत्री कमाल के हैं. समाजवाद से चिढ़ते हैं, कोई काम नहीं किया बस स्कीम से समाजवाद शब्द हटाया है. सीएम ने सदन में कहा कि मैं हिंदू हूं, गर्व है. ईद नहीं मनाता, हमने भी कहा-हम भी बैकवर्ड हिंदू हैं हमें भी गर्व है- अखिलेश
12.20 pm: मुझे खुशी है कि हम बसपा के साथ आए. मैं कोशिश करूंगा कि लोहिया-अंबेडकर की विचारधारा वाली ये पार्टी देश को नई राह दिखाए. बीएसपी और एसपी का गठबंधन देश की राजनीति को नए आयाम देंगें- अखिलेश यादव
12.14 pm :पोस्टर के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- पोस्टर लगाने वाले ने तो अपनी फोटो मायवती जी और मुझसे बड़ी लगवाई क्योंकि पैसा तो उनका ही लगा था.
12.10 pm : शिखर सम्मेलन में बोले अखिलेश यादव, जैसे ही डिंपल की पूजा खत्म हो जाए वो भी यहां आएं. मैं खुद उनसे ये कह कर आया हूं. लेकिन हम पूजा कर रहे हैं हम इसका प्रचार नहीं करेंगे.
12.07 pm : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. कुछ ही देर में उनकी पत्नी डिंपल यादव भी जुड़ेंगी.