PNB फ्रॉड: लालू बोले- BJP के नेता स्वयं घोषित देशभक्त, देश लूटकर भाग जाएंगे

Update: 2018-02-18 08:52 GMT
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फ्रॉड पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कौन सा नेता खेत जोतकर खाता है, सब तो लूटकर खा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ये सब स्वयं घोषित देशभक्त हैं, जो देश को लूटकर विदेश भाग जाएंगे। दरअसल, पीएनबी घोटाले में 114 करोड़ रुपये की हेरफेर सामने आई है और इसके लिए बड़े डॉयमंड कारोबारी नीरव मौदी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय नीरव और उनके साथियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहा है। साथ ही ये बताया जा रहा है कि नीरव मोदी और अन्य आरोपी मेहुल चौकसी फरार हैं।

Similar News