हापुड़: दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के लगेज कोच में भयानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है।
फिलहाल, आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। हालांकि, अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह मामला हापुड़ रेलवे स्टेशन का है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें।