मेरे परिवार का कोई भी फूलपुर से उपचुनाव नहीं लड़ेगा

Update: 2018-02-09 14:10 GMT
लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि मेरे परिवार का कोई सदस्य फूलपुर लोकसभा सीट का उपचुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की स्थिति बीजेपी में नहीं है। हमारे यहां संसदीय बोर्ड उपचुनाव के उम्मीदवारों का नाम तय करेगा और जल्द इसकी घोषणा की जाएगी।
उन्होंने गुरुवार को चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तिथि घोषित करने का स्वागत किया। कहा, दोनों लोकसभा उपचुनाव बीजेपी ऐतिहासिक अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन से योगी सरकार यूपी में आई है, विकास की गति तेज हुई है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगी। 2017 के चुनाव की जीत उपचुनाव में भी दोहराई जाएगी।
मौर्य ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के ऊपर लोकसभा उपचुनावों को टालने को लेकर सरकार का कोई दवाब नहीं था। हम चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों में गठबंधन की संभावना पर श्री मौर्य ने कहा कि बातचीत खत्म कर विपक्ष गठबंधन करे।
राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मामला विचाराधीन है। जल्द निर्णय आए भव्य मंदिर निर्माण हो, ऐसी हमारी कामना है। उन्होंने कहा, यूपी की जेलों में गौशाला बनाना अच्छी पहल है। मैं भी जेल में लंबे समय तक रहा हूं, पुण्य काम है ये।
श्री मौर्य ने कहा कि यूपी की प्रतिभाओं को बर्बाद करने के लिए नकल से एग्जाम कराने के सख्त खिलाफ है सरकार। विपक्ष का ये सुझाव मंजूर नहीं है। उन्नाव एड्स मामले को निंदनीय बताते हुए कहा कि सरकार जांच कराकर मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

Similar News