बहराइच| बहराइच पुलिस अब एक अनूठे प्रयोग के तहत पुलिस और पब्लिक के आपसी संवाद से अपराध पर नियन्त्रण और छोटे मोटे वाद विवाद को स्थानीय स्तर पर हल करने के लिए जानी जा रही है। आगामी त्योहारों के दृस्टिगत पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने एक विशेष टीम का गठन कर इसे धरातल पर लाने का भागीरथी प्रयास किया है।
सूत्रों के अनुसार स्थानीय थानों की पुलिस नागरिकों की समस्याओ के निस्तारण मे बिलंब की शिकायत होने और उनके पास फरियाद लेकर पहुँचने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुऐ अब मुख्यालय से पुलिस की विशेष टीम मौके पर भेज कर त्वरित निस्तारण का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर के इस अभिनव प्रयोग से एक ओर जहाँ अपराधियो के हौसले पस्त होंगे।पुलिस के गतिमान होने से अपराध कम होने लगे हैं वहीँ झूटी शिकायते लेकर पेश बंदी करने वालों की भीड़ मे गिरावट आई है।जनता की जन सुनवाई सरल और सुलभ होने के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली की चहूँओर सराहना हो रही है।बड़ी बड़ी घटनाओं का खुलासा चन्द घंटो मे कर अपराधियो को जेल की सलाखों के पीछै भेजने और कार्य करने वाले ईमानदार पुलिस कर्मियो का भरोसा तथा सरंक्षण के चलते सुस्त पुलिस अब चुस्त दुरुस्त हो लोकप्रीय पुलिस बल बन रहा है। एक मुलाकात के तहत सैकड़ों लोगों की रोजाना पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर द्वारा सुनवाई करते हुऐ तत्काल निस्तारण ने बहराइच पुलिस अन्य जिलों की पुलिस से एक कदम आगे है। वहीँ समाज में फैले दंगाई अपराधी और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच एक संवाद कायम करने की योजना शुरूआत की गयी है पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए गांव क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्रों में विशेष टीम बनाई जावेगी। इस टीम का काम क्षेत्रीय स्तर पर समाज में फैल रहे अपराधों पर नजर रखना होगा |
गाँव के झगड़ों को गाँव में सुलझाने का होगा प्रयास।