बाराबंकी : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में आज रात करीब 3:30 बजे उस समय जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का इलाका फायरिंग की आवाज से गूंज उठा जब क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और बदमाशों में फायरिंग हुई। इस घटना में बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में जहां दो सिपाही प्रवीन और नरेंद्र वहीं शातिर बदमाश के पैर में गोली मारने के बाद घायल समेत 5 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक शशिकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी इस दौरान हुंडई कार से आधा दर्जन बदमाश जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कि चिलहटा पुल के पास जा रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में फायरिंग की तो बदमाशों में हड़कंप मच गया। श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से सीतापुर निवासी सुरेंद्र पासी नामक बदमाश घायल हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल सुरेंद्र समेत पांच बदमाश गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक भाग खड़ा हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है। सुरेंद्र सीतापुर का कुख्यात अपराधी जिस पर तमाम मामले पहले से ही दर्ज है