सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा, परीक्षार्थी तैयार

Update: 2018-02-05 16:12 GMT
बिलारी। उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी। इसको लेकर के सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। इस बार यह परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसको लेकर प्रशासन एवं शासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रत्येक केंद्र पर दो व्यवस्थापक तैनात रहेंगे। अगर कोई भी परीक्षार्थी अनुचित कार्य करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था को सख्त लेकर परीक्षार्थियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और वह किसी भी तरह की बाधा में नहीं पड़ना चाहते इसी को लेकर के सभी परीक्षार्थी अत्यधिक अध्ययन करते हुए नजर आ रहे हैं।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News