मुरादाबाद - देश को पीयूष चावला जैसा शानदार स्पिन गेंदबाज देने वाली पीतलनगरी मुरादाबाद का एक और नायाब नगीना चमक बिखेर रहा है। अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज यहां के शिवा सिंह ने आज फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की है।
रणजी ट्राफी में उत्तर प्रदेश से खेल चुके अजीत सिंह के पुत्र शिवा सिंह से आज फाइनल में आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अंडर 19 विश्व कप में खिताबी जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम के कर्णधार शिवा सिंह के घर पर हवन-पूजन तथा यज्ञ का कार्यक्रम जारी है।
शिवा सिंह ने अपने दस ओवर के स्पेल में 36 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 216 पर रोकने में सफलता प्राप्त की। शिवा के घर के साथ ही स्कूल में भी जश्न जारी है। मुरादाबाद में आज कई स्कूलों में प्रोजेक्टर एवं एलईडी लगाकर मैच दिखाया जा रहा है।
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में 15 वर्ष में यह चौथा फाइनल मैच है। विश्व कप में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच 2003 से लेकर 2018 तक चौथी भिड़ंत है।
आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व रहा है। तीन में से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप जीता है। वहीं, एक बार भारत ने सफलता हासिल की है।