बिलारी तहसील के गांव रूपपुर में 34 साल से बंद पड़ा चकरोड तहसीलदार ने खुलवाया
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव रूपपुर में 2 किलोमीटर लंबा चकरोड सन 1984 की चकबंदी में बंद हो गया था। जिसकी संख्या 496 है। इस चकरोड के बंद होने से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था । चकरोड खुलवाने को लेकर ग्रामीणों ने अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिए थे । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। गुरुवार की सवेरे तहसीलदार बिलारी राजेश कुमार कुंदरकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और 34 साल से बंद पड़ा चकरोड खुलवाया। इस दौरान चकरोड पर खड़े बड़े-बड़े वृक्षों को जेसीबी द्वारा उखाड़ दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार बिलारी राजेश कुमार के साथ राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद