कन्नौज में सहकारिता चुनाव के दौरान चली गोली

Update: 2018-01-31 10:12 GMT
सपा के गढ़ कन्नौज में सहकारिता चुनाव के दौरान गोलियां चली। इससे अफरा तफरी मच गई। गोली चलने की सूचना िमलते ही भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचा। फोर्स के आते ही फायिरंग करने वाले भाग िनकले। कन्नौज की साधन सहकारी समिति जलालाबाद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे। एक पक्ष के साथ भाजपा के कुछ नेता थे तो दूसरे के साथ सपा के लोग। दोनों तरफ से लोग असलहे के साथ मौजूद थे। इस दौरान अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार के पर्चे में चुनाव अधिकारी ने गड़बड़ी बता दी। इस पर दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए और फायरिंग करने लगे।

Similar News