डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बेलहनी गांव निवासी एवं लालगंज जिला पंचायत तृतीय क्षेत्र से प्रत्याशी, लोकप्रिय समाजसेवी सोनू उर्फ दीपक यादव इन दिनों क्षेत्र में जनसेवा और जनसंपर्क की मजबूत पहचान बन चुके हैं। वे लगातार रजऊ का पुरवा, दुर्जन का पुरवा, बेलहनी, चांदा टीकर और भुरकुसपुर गांवों में पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं और हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बन रहे हैं।
सोनू यादव उन जनप्रतिनिधियों में से नहीं हैं जो केवल चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं। वर्षों से वे बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों की सहायता, युवाओं के भविष्य निर्माण, बुजुर्गों के सम्मान और महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते आ रहे हैं। यही कारण है कि ग्रामीण उन्हें केवल प्रत्याशी नहीं, बल्कि अपना सच्चा साथी और संकटमोचक मानते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब भी क्षेत्र पर कोई संकट आया, सोनू यादव सबसे पहले मदद के लिए आगे खड़े दिखाई दिए। चाहे बीमारी हो, आर्थिक समस्या हो या प्रशासनिक परेशानी—हर मोर्चे पर उन्होंने जनता की आवाज बनकर संघर्ष किया।
जनसंपर्क के दौरान सोनू यादव ने कहा कि “समाजसेवा मेरे लिए राजनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। जनप्रतिनिधि बनकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर निर्णायक और ईमानदार कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र के हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही मेरा लक्ष्य है।”
उनकी स्पष्ट सोच, सेवा भाव और जमीनी पकड़ को देखते हुए गांव-गांव से उन्हें भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र में उत्साह, विश्वास और सकारात्मक बदलाव का माहौल साफ नजर आ रहा है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि जनता इस बार सेवा, संघर्ष और सच्चाई के साथ खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने के मूड में है।