हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक)मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया है कि उनके शीतकालीन भ्रमण एवं ग्रामों का फील्ड भ्रमण कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी को अपरान्ह 03 बजे से विकास खण्ड कार्यालय पिहानी का निरीक्षण किया जायेगा तथा अपरान्ह 04 बजे ग्राम पंचायत करीमनगर में ग्राम में चौदहवें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं मनरेगान्तर्गत कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण के लाभार्थियों का निरीक्षण किया जायेगा।
इसी प्रकार 01 फरवरी 2018 को अपरान्ह 03 बजे से विकास खण्ड कार्यालय कोथावां का निरीक्षण किया जायेगा तथा 04 बजे ग्राम पंचायत ममरेजपुर में भी चौदहवें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं मनरेगान्तर्गत कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण के लाभार्थियों का निरीक्षण किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने संबन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि विकास खण्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विकास खण्ड एवं अद्यावधिक बुकलेट तैयार कराकर समीक्षा बैठक में निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करें।