पल्स पोलियो बूूूथ का फीता काटकर शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने किया शुभारंभ
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक)आज सघन पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में बनाये गये बूथ का शुभारम्भ शाहाबाद की विधायक रजनी तिवारी ने फीता काट कर एवं नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर किया ।
इस अवसर पर उन्होने चिकित्सकों से कहा कि अभियान की सफलता के लिए क्षेत्र का भम्रण करें और बूथों की हकीकत जाने और सर्व समाज के लोगों से भी अपील करें कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर लेकर जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0 चतुर्वेदी ने बताया कि आज बूथ दिवस के लिए सभी पल्स पोलियों टीमों के साथ प्रेक्षक भी इस कार्य में अपनी सहभागिता निभायेगें और इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान में सभी धर्म के लोगों के अलावा ग्राम प्रधान, कोटेदार एंव गणमान्य व समाजिक कार्यकताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह, डा0 ए0के0 गुप्ता, डा0 प्रेम कुमार, डा0 विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ।