सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक की मौत, 5 घायल

Update: 2018-01-26 07:13 GMT
आगरा में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो वाहनों की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला. वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. यहां पर ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर के बाद दो कार और ट्रक से टकरा गईं. वाहन इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे कि कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.
घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बाह रोड पर खंडेर की है. मौके पर पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ट्रक का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसा इतना भीषण था कि एक कार ट्रक के नीचे पूरी तरह से दब गई. जहां कार सवार सभी लोगों के मौत की खबर है. एसपी पूर्वी नित्यानंद ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. क्योकि सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हैं.

Similar News