बिलारी -करावर में राधाष्टमी मेले का आगाज़, विधायक ने किया दंगल का शुभारंभ
बिलारी। क्षेत्र के ग्राम करावर स्थित सिद्ध आश्रम शिव मंदिर मढ़ी टीला पर रविवार को राधाष्टमी पर्व के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पहुंचे मुख्य अतिथि बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान का मेला कमेटी के अध्यक्ष मटरू सिंह यादव व सदस्यों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। विधायक ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पहले ही दिन कुश्ती के 11 रोचक मुकाबले हुए। शुरुआती मुकाबले में आसफपुर के मुनेन्द्र ने कुढ़फत्तेहगढ़ के प्रियान्शु को पटखनी देकर जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में बदायूं के जगदीश ने कानपुर के सुरेन्द्र सिंह को हराया। तीसरे मुकाबले में गोविंदपुर के विशाल ने बनियाठेर के आदित्य को पराजित किया। चौथे मुकाबले में मेरठ के परवीन ने आंवला के रोहित को मात दी, जबकि पाँचवें मुकाबले में आंवला के भारत ने शाहजहांपुर के मस्ताना पर जीत हासिल की।
मेले में उमड़ी भीड़ ने पहलवानों के दांव-पेंच देखकर जमकर तालियां बजाईं। इस दौरान मटरू सिंह यादव, विजयपाल सिंह यादव, ग्राम प्रधान अशोक यादव, सतपाल सिंह यादव, मुनेन्द्र यादव, पुलेन्द्र यादव, चन्द्रकेश यादव, राजवीर सिंह यादव, रामफल सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव, हाकिम सिंह, सौरभ यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
✍ वारिस पाशा, बिलारी