विद्युत विभाग के ढुलमुल रवैये से त्रस्त होकर नागरिकों ने विरोध में की नारेबाजी
बिलारी नगर के नई सड़क रोड स्थित टाउन बिजली घर मैं लगे कैश काउंटर के ढुलमुल रवैया से त्रस्त होकर नागरिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता संगठन नोमान जमाल के नेतृत्व में विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताई तथा विरोध में नारेबाजी भी की सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के नोमान जमाने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से बिल जमा करने वाले उपभोक्ता परेशान है टाउन बिजली घर पर केवल एक ही केस काउंटर है जोकि समय पर नहीं खुलता और कैश काउंटर पर बैठा कर्मचारी मनमाने तरीके से काम करता है जब चाहे तब काउंटर से उठकर बाहर चला जाता है और उपभोक्ता लाइन में खड़े रह जाते हैं ऐसा ही कुछ बस पति वार की दोपहर को तो नागरिक लाइन में खड़े होते हुए परेशान हो गए और सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के कार्यकर्ता नोमान जवान के नेतृत्व में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन करने लगे विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि असरदार लोग बिना लाइन के ही अपना बिल जमा कर जाते हैं जबकि आम आदमी को घंटो-घंटो लाइन में लगा देना पड़ता है प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि टाउन बिजली घर पर कम से कम तीन काउंटर खुलवाए जाएं जिससे कि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े प्रदर्शन करने वालों में नोमान जमाल सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक के साथ विशेष राजपूत सुखविंदर कौर मोहम्मद अहसान अमित चौधरी मोहम्मद साजिद आसिफ हुकुम सायरा बानो मास्टर नगीना भारत सिंह किशन अंकित कुमार सुधीर महतो आदि मौजूद रहे... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद