बहराइच : सशस्त्र सीमा बल की 59 वीं बटालियन की बलई गांव बार्डर आउट पोस्ट व मोतीपुर थाने की संयुक्त टीम ने गुरुवार की भोर सरहद के नो मेंस लैंड पर विदेशी शराब का जखीरा बरामद कर एक नेपाली शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर भारत नेपाल की खुली सरहद पर पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से गश्त कर रही है। सोहनी बलई गांव के सामने नोमेंस लैंड के पास एक संदिग्ध युवक सिर पर सामान लादकर जा रहा था। उसने सामान फेंककर भागने की कोशिश की। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। युवक की ओर से फेंकी गई पेटी से नेपाल की डिस्टलरी में बनी 470 पौव्वा सोफी कर्णाली ब्रांड की नेपाली शराब बरामद हुई।
पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान मोतीपुर थाने के सोहनी बलईगांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र कोटेराम के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।