पद्मावत के विरोध में आत्मदाह की कोशिश, देवबंद में तलवारें लेकर निकली महिलाएं

Update: 2018-01-25 08:11 GMT
लंबे समय से विवादों में चल रही फिल्म पद्मावत भारी सुरक्षा के बीच रिलीज हो गई है, लेकिन लगातार विरोध कर रही करणी सेना का प्रदर्शन अभी जारी है। भारी सुरक्षा के इंतजाम के बीच कई जगहों पर तोड़फोड़ की खबर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना में विरोध के चलते फिल्म रिलीज नहीं की जा रही है। पटना के सिनेमाघरों मालिकों ने ऐलान करते हुए कहा कि वे इस फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि बिहार के बाकी शहरों में फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।
LIVE updates:  
- वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर से पुलिस ने एक शख्स को आत्मदाह की कोशिश करते हुए पकड़ा है।
- सहारनपुर के देवबंद के गांव रनखण्डी में राजपूत समाज की महिलाएं भी पुरुषों के साथ नंगी तलवारें लेकर बाहर आ गईं। इस दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली का पुतला दहन कर गांव के चौक पर प्रदर्शन किया।
- बिजनौर में फिल्म पद्मावत को रिलीज करने के लिए मॉल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके बाद भी यहां फिल्म नहीं दिखाई जा रही है। वहीं मेरठ में केवल सिंगल स्क्रीन सनेमाघरों में शो चल रहे हैं।
- उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच सिनेमा हॉल के बाहर झड़प हो गई है।

Similar News