अखिलेश यादव ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को ले कर योगी सरकार पे खड़े किए सवाल
लखनऊ ।
सपा मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को ले कर योगी सरकार पे करारा हमला बोला है ।
उन्होंने मेरठ में मां बेटे की जघन्य हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये घटना ऐसे समय में हुई जब देश के उप राष्ट्रपति प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुद मौजूद थे ।
उन्होंने कहा कि में कल से यूपी दिवस मनाने की नई परंपरा शुरू हुई है । उपराष्ट्रपति लखनऊ में थे तब प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक भयावह तस्वीर सामने आई । योगी सरकार को एक साल हो गया है ।मगर क़ानून व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी । ऐसी भयावह और दर्दनाक घटनाएं पहले कभी नही हुई थी ।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मेरठ की ये कोई पहली घटना नही है, इससे पहले भी मथुरा में सर्राफा व्यापारी की हत्या की ऐसी जघन्य वारदात सामने आई थी ।
मेरठ की घटना में 9 गोली मारी गई है क्योंकि वो महिला अपने पति की हत्या में गवाह थी, ये सरकार जो कहती है वो करती नही है । अखिलेश ने कहा सरकार कहीं अपराधियों को ये संदेश तो नही दे रही कि यूपी छोड़कर कहीं मत जाओ, यहीं रहो ।