इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस थाना इलाके के पुराने सुतमिल के पास पुलिस की स्वाट टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी टीम को एक ट्रक आता दिखाई दिया. जब पुलिस ने ट्रक को रुकवाने की कोशिश की. तो ट्रक में बैठे दोनों बदमाशों ने पुलिस की फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
सहायक पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान मेरठ सिटी के रहने वाले मोनू और आसू के रूप में किया गया है. दोनों ही बदमाश हिस्ट्रीशीटर है. इन पर हत्या, लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लूट की ट्रक भी बरामद किया है. बदमाशों से पूछ-ताछ की जा रही है.