फहीम के हत्यारोपियों को भेजा जेल

Update: 2018-01-23 12:48 GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव अभनपुर के जंगल में चीकू पुत्र विजय सिंह के खेत में 17 जनवरी को बिलारी के मौहल्ला अंसारियान निवासी मौहम्मद फहीम का शव गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ मिला था जिसकी शिनाख्त एक दिन बाद में हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अज्ञात शव के रूप में कराया था। मौहम्मद फहीम दिल्ली में जींस पेंट की सिलाई का कार्य करता था।बह अपनी ससुराल रामपुर के निकट सिहोरा बाजै मे पत्नी रजिया बेगम को पहुंचाकर आ रहा था तभी बह रास्ते में से ही गायब हो गया था। इसके बाद शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया था। शव की हालत बहुत ही गंभीर थी चेहरे को धारदार हथियार से काटकर आंखों फोड़ दिया था। इसके अलावा गुप्तांग भी काट दिया था।सर्विलांस की मदद से कुंदरकी के मौहल्ला तकिया निवासी कुख्यात बदमाश मुसीर उर्फ गुड्डू पुत्र महमूद शाह ने आसिफ पुत्र रहीस और बसीम उर्फ छुटुआ पुत्र रहीस अहमद के साथ मिलकर बिलारी निवासी मौहम्मद फहीम की दर्दनाक हत्या को अंजाम दे दिया और शव को पड़ोस के गांव अभनपुर के जंगल में फेंक दिया। लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह मे हत्याकांड का पर्दाफास कर मंगलवार को हत्यारों को जेल भेज दिया।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News