बिलारी के फत्तेपुर नत्था गांव के लाई के खेत में मिला अज्ञात युवक का शव

Update: 2018-01-22 16:59 GMT
बिलारी । थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर नत्था में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम तथ्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार की देर शाम गांव के ही श्याम बाबू के लाई के खेत में लगभग 27 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला है जो धारीदार लाल शर्ट और जींस की पैंट पहने हुए हैं । सूत्रों के मुताबिक सर में गोली मारकर हत्या की गई है और सिर को बुरी तरह कुचल दिया ताकि पहचान नहीं हो पाए सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। इनके अलावा घटनास्थल पर एसपी देहात उदय शंकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से जानकारी की। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव के जांच को तथ्य जुटाए बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुस्कान

Similar News