छात्र परेशान योगी सरकार अनजान - नयी भर्ती में सरकार को आयु सीमा पर पुनर्विचार करना होगा
लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है 2015 में हुई भर्ती में सफल उम्मीदवारों के प्रदर्शन के बाद मुख्यमन्त्री के आश्वाशन के बाद भी विवाद जारी है विदित हो की न्यायालय ने पुलिस भर्ती के अंतरिम चयन पर रोक लगा दी है जिसमे सरकार की तरफ़ से प्रभावी पैरवी न होने से छात्रों में रोष है क्युकी सामान्य वर्ग के अधिकतर अभ्यर्थी ओवरएज हो गये है और सरकार से आयु नयी भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की माँग कर रहे हैं पर योगी सरकार इस मसले पर आँख मूंदकर बैठी है इस मामले में जब हमने छात्रों से बात की तो उनका रोष देखने वाला था बहराइच निवासी राहुल कहते हैं की सामान्य वर्ग के छात्रों के लिये वैसे भी सरकारी नौकरी के अवसर सीमित हैं ऐसे में सरकार की तरफ़ से जारी विज्ञापन में आयु सीमा 22 वर्ष होना काफी कष्ट देने वाला है आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिये बहराइच के ही निवासी हिमांशु कहते हैं सरकार से ऐसी उम्मीद नही थी ये सामान्य वर्ग के साथ धोखा है अब हम कहाँ जायें नानपारा निवासी महेश कहते है की नयी सरकार से बहुत उम्मीदें थीं पर सब गलत हो रहा है एक अन्य बहराइच निवासी छात्र पवन का कहना है की सरकार को आयु सीमा पर पुनर्विचार करना चाहिये वरना लाखो छात्र सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे