संघर्ष दिवस के रूप में मनेगा शिवपाल का जन्मदिन, निराला व सुभाष जयंती पर भी होंगी गोष्ठियाँ

Update: 2018-01-21 08:44 GMT
लखनऊ, 21 जनवरी, 2018

समाजवादी चिन्तन सभा व उसके सहयोगी संगठनों द्वारा समाजवादी 22 जनवरी को महाप्राण निराला की जयंती, समाजवादी विचारक "छोटे लोहिया" जनेश्वर मिश्र का महाप्रयाण दिवस तथा समाजवादी नेता शिवपाल यादव का जन्मदिन "सतत् संघर्ष दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। 22 को विभिन्न समाजवादी संगठनों व व्यक्तियों द्वारा निराला की पूँजीवाद विरोधी समाजवादी साहित्य व जनेश्वर मिश्र के प्रकाशित वक्तव्यों का वितरण किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में गरीबों व वंचितों को मध्य कम्बल, गर्म कपड़े, फल व किताब-कापियाँ भेंट स्वरूप दिया जाएगा। शिवपाल के व्यक्तित्व पर केन्द्रित ई-बुक www.shivpal.in का भी विमोचन होगा। 
इण्टरनेशनल सोशलिस्ट काउन्सिल के तत्वाधान में मारीशस, श्रीलंका, मेडागास्कर, भूटान व दुबई में भी संघर्ष दिवस मनाया जाएगा। दुबई में आलिम बिन अब्दुल मुबीन, मारीशस में विद्या कौलेसुर, श्रीलंका इन्द्रजीत राजपक्षे, मेडागास्कर मार्कोनी सगाथानानाना एवं भूटान में ग्यानपो पेमा के संयोजन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सभी समाजवादी संगठन निराला जयंती के उपरांत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भी जयंती मनायेंगे। सुभाष जयंती के दिन "सुभाष व समाजवाद" पर गोष्ठी व परिचर्चाओं का आयोजन होगा। 
उक्त जानकारी समाजवादी बौद्धिक सभा के महासचिव अभय सिंह यादव ने दी।

Similar News