लखनऊ :
मतदाताओं के सहयोग के लिए राजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक यह अभियान चलेगा। ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर नाम जुड़वा सकते हैं। यही नहीं नाम, उम्र व पता जैसी त्रुटियों को भी दुरुस्त करा सकते हैं। मृतकों के नाम भी कटा सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले युवा भी यहां फार्म नम्बर छह भरकर वोटर बन सकते हैं।
इन हेल्पलाइन नम्बर पर दर्ज करे शिकायत
इस दौरान अगर किसी मतदाता को कोई समस्या या शिकायत होती है तो वह इन हेल्प लाइन नम्बर 0522-2161117, 2611116, 2611119 पर दर्ज करा सकते हैं।