विद्युत विभाग ने कैंप लगा कर की वसूली और नए कनेक्शन का वितरण

Update: 2018-01-19 15:14 GMT

मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव अमरपुर काशी स्थित मीरा अग्रवाल बाल विधा मंदिर में 33/11 केवी सफीलपुर उपकैन्र्द के अंतर्गत राजस्व वसूली विधुत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सौभाग्य योजना के अंतर्गत 200 नये कनेक्शन किये गये और 2 लाख 37 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई। कैंप में प्रधानाचार्य पंडित विनोद मिस्र,गौरव कुमार, संजीव कुमार, चन्दन सिंह बिष्ट आदि सहित लाईन स्टाफ मौजूद रहे।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

विधुत 

Similar News