जुमे की नमाज के लिए सदन से बाहर गए थे विधायक, उसके बाद फेसबुक पर लाइव हंगामा

Update: 2017-12-16 07:31 GMT
शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान बिजली की बढ़ी दरों का विरोध करने लखनऊ गए सपा विधायक इरफान सोलंकी और कांग्रेस विधायक सुहैल अंसारी को विधानसभा भवन के अंदर जाने से रोक दिया। काफी देर तक दोनों विधायक गेट पर हंगामा करते रहे, बाद में उन्हें अंदर बुलाया गया। दोनों विधायकों ने इस पूरी घटना को वहीं से फेसबुक पर लाइव कर दिया।
कानपुरः प्रदेश सरकार ने बिजली की दर में एक सप्ताह बढ़ोतरी का आदेश जारी किया था। इसे लेकर दो दिन पहले सपा ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद शक्रवार को मामला सदन में भी उठाया गया। इसे लेकर हो हल्ला भी हुआ। उस समय दोनों विधायक अंदर ही थे।
जुमा होने की वजह से दोनों कुछ देर के बाद नमाज पढ़ने के लिए बाहर चले गए। नमाज पढ़कर जब वे दोनों वापस लौटे तो उन दोनों को गेट पर ही रोक लिया गया। परिचय देने के बावूजद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। इस बीच दोनों ने उसी स्थान पर खड़े होकर विरोध जताना शुरू किया।
इस पूरे प्रकरण इरफान ने अपने फेसबुक आईडी के जरिए लाइव भी कर दिया। जिसमें वह और सुहैल मुख्यमंत्री योगी का विरोध करते नजर आ रहे हैं। सुहैल ने बताया कि बाद में उन लोगों को अंदर बुलाया गया।

Similar News