‘हीमैन’ धर्मेंद्र देओल को ब्रीच कैंडी अस्पताल से मिली छुट्टी, बॉबी देओल संग एम्बुलेंस से पहुंचे जुहू स्थित घर
रिपोर्ट : विजय तिवारी
मुंबई।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र देओल (89) बुधवार सुबह आखिरकार स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए। बीते दो दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। घर और अस्पताल दोनों जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र को 10 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी की शिकायत थी। डॉक्टर प्रतित समदानी की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य में सुधार देखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दी।
डॉ. समदानी ने मीडिया को बताया —
> “धर्मेंद्र जी को आज सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनका उपचार अब उनके निवास पर ही जारी रहेगा, जहां चिकित्सकीय टीम 24 घंटे निगरानी में रहेगी।”
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र को लेने के लिए उनके छोटे बेटे बॉबी देओल खुद पहुंचे थे, जबकि बड़े बेटे सनी देओल ने जुहू स्थित “घर” बंगले में पहले से ही मेडिकल इंतज़ाम कर रखे थे। एम्बुलेंस को मुंबई पुलिस की एस्कॉर्ट सुरक्षा में रवाना किया गया ताकि मीडिया और प्रशंसकों की भीड़ से किसी तरह की बाधा न हो।
परिवार और बॉलीवुड जगत ने ली राहत की सांस
बीते दो दिनों से धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाहें तेज़ थीं। सोशल मीडिया पर मंगलवार को उनके निधन से जुड़ी फेक खबरें वायरल हो गई थीं, जिन्हें उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने तत्काल खारिज किया।
हेमा मालिनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा —
> “जो हो रहा है वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर फैला सकते हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है? कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया —
> “श्री धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि कोई अटकलबाज़ी न करें और उनकी निजता का सम्मान करें। हम सभी शुभचिंतकों के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं।”
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल समेत पूरा परिवार मौजूद था। धर्मेंद्र की सेहत का हाल जानने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अभिनेता और सुपरस्टार भी अस्पताल पहुंचे थे।
फिल्मी सफर : ‘हीमैन’ धर्मेंद्र — रोमांस, एक्शन और सादगी का अद्भुत संगम
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। वे भारतीय सिनेमा के उन चंद सितारों में शामिल हैं जिन्होंने हर दौर में अपनी विशिष्ट पहचान कायम रखी।
1958 में फ़िल्मफ़ेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट जीतने के बाद धर्मेंद्र मुंबई आए और 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपने करियर की शुरुआत की।
1960 और 70 के दशक में वे रोमांटिक नायक के रूप में दर्शकों के दिलों पर छा गए।
उनकी प्रमुख और हिट फिल्मों में शामिल हैं —
फूल और पत्थर (1966) — जिसने उन्हें “हीमैन ऑफ बॉलीवुड” का खिताब दिलाया।
शोले (1975) — वीरू का किरदार जिसने उन्हें सिनेमा इतिहास में अमर बना दिया।
इसके अलावा धरम वीर, यादों की बारात, चुपके चुपके, आलाप, ड्रीम गर्ल, शराफत और राजा जानी जैसी फिल्मों ने उनके अभिनय की विविधता को साबित किया।
सीता और गीता में उनकी हल्की-फुल्की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हँसाया।
धर्मेंद्र अपने ज़माने के सबसे अनुशासित और फिट कलाकारों में गिने जाते हैं। उनकी जोड़ी हेमा मालिनी के साथ पर्दे पर बेहद लोकप्रिय रही।
वे अब भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं — हाल ही में वे करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) में नजर आए, जहां उनके अभिनय और सादगी ने नई पीढ़ी को भी प्रभावित किया।
फिलहाल धर्मेंद्र जुहू स्थित अपने घर में परिवार के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण विश्राम, हल्का आहार और सीमित गतिविधियों की सलाह दी है।
फैंस और फिल्म जगत के लोग लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।