ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन जिलों के एआरटीओ समेत 11 पर कार्रवाई

Update: 2025-11-13 07:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। एसटीएफ ने लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ समेत कुल 11 लोगों पर कार्रवाई की है।

सूत्रों के अनुसार, गिरोह लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय था। ट्रक और अन्य भारी वाहनों को ओवरलोडिंग के बावजूद रोक-टोक से बचाने के लिए चालक और मालिकों से बड़ी रकम वसूली जाती थी। बदले में उन्हें बिना चालान या कार्रवाई के जाने दिया जाता था।

एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की थी। छापेमारी के दौरान वसूली से संबंधित कई अहम दस्तावेज़, मोबाइल चैट और बैंक ट्रांज़ैक्शन के सबूत मिले हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वसूली का हिस्सा कई स्तरों तक पहुंचाया जा रहा था।

सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एआरटीओ और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के अन्य जिलों तक फैला हो सकता है। इस दिशा में आगे की जांच जारी है।

Similar News