खुटहन अविश्वास मामलें में सपा युवा नेता अखण्ड यादव को मिला हाईकोर्ट से स्टे- जेपी यादव

Update: 2017-12-16 02:33 GMT
शाहगंज/जौनपुर:खुटहन ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध 6 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव के मामलें में प्रशासन के तांडव से सबसे अधिक प्रताड़ित सपा के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई और सपा युवा नेता अखण्ड यादव प्रधान समेत उनके समर्थकों को होंनें पडा। पुलिसया तांडव के जमकर शिकार हुये थे। अखंड यादव के परिवारजन। बीते दिनों की खबर थी पुलिस रात रात दबिश देकर कर घर की महिलाओं परिवार जनों को प्रताड़ित करतें थे। भाजपा के लोगों के तानाशाही रवैये से कोर्ट के शरण में सभी लोग जा पहुंचे। देश के न्यायपालिकाओं पर पूर्णरूप से विश्वाश जताते हुये न्याय मिला। एसओ ने 11 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तरह महिला थाने की एसओ तारावती ने भी मुकदमा दर्ज कराया था कि अविश्वास प्रस्ताव में हमराहियों के साथ ब्लाक पर जाते समय रास्ते में 50-60 लोग गाड़ी रोक दिए। इस मामले में सपा युवा नेता अखण्ड यादव को हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे मिला है।

Similar News