आरके चौधरी सपा में शामिल होंगे

Update: 2017-12-15 10:22 GMT
लखनऊ-  बसपा से बगावत के बाद सियासी ठिकाना तलाश रहे पूर्व मंत्री आरके चौधरी समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चौधरी 22 दिसंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बाद आरके चौधरी का समाजवादी पार्टी में शामिल होना बसपा के लिए बड़ा झटका होगा।
उल्लेखनीय है कि पासी समाज मजबूत पकड़ रखने वाले चौधरी बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति (बीएस-4) के संयोजक है। बसपा के संस्थापक स्व. कांशीराम के भरोसेमंद रहे आरके चौधरी लखनऊ, फैजाबाद व इलाहाबाद मंडल में गहरी पकड़ रखते है।

Similar News