अयोध्या-फैजाबाद, वासुदेव यादव बिभीकुंड वार्ड सपा पार्षद प्रत्याशी तरन्नुम अंसारी पत्नी सपा नेता सुलतान अंसारी के पक्ष में चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या आपसी सद्भाव की पावन नगरी हैं,यहा से ही देश-विदेश में आपसी सद्भाव का संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का विकास सपा की देन है। हमने खुद ही अयोध्या का कायाकल्प कराया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि समाजसेवी इरफाल असंारी उर्फ नन्हें मियां की पतोह एवं सपा नेता सुलतान असंारी की पत्नी तरन्नुम अंसारी को 22 नवंबर को साईकिल वाला बटन दबाकर विजई बनावे, ताकि अयोध्या का और विकास कराया जा सके। इससे पूर्व आएं अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर सपा मेयर पद की प्रत्याशी किन्नर गुलशन बिंदू ने कहा कि भगवान श्रीराम का आर्शीबाद हमको प्राप्त हैं। उन्होंने कहा था कि कलयुग में अयोध्या का राजा किन्नर होगा। अब वह समय आ गया है कि आप सब सपा को वोट देकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन राम बख्श यादव व संयोजन नन्हें मियां ने किया। कार्यक्रम के अंत में पार्षद पद की प्रत्याशी तरन्नुम अंसारी पत्नी सुलतान असांरी ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किए। इस आयोजन में प्रदेश सचिव विवेक मिश्र, दान बहादुर सिंह, कमलेंद्र प्रताप नारायण पाण्डेय, शेरू खां, अखतर अली मुखिया, रंगेश अचारी, संत प्रसाद मिश्र, कलावती पाण्डेय, राकेश यादव, हसन इकबाल, पहलवान रामदेव यादव, इमरान अंसारी, कामेशवर श्रीवास्तव, श्रीचंद यादव, शक्ति जायसवाल, डाॅ विनोद मिश्र व जया यादव सहित शैकडोंजन शामिल रहे।