'भगवान राम' को जेब में रखकर सीएम योगी सजा रहे चुनावी बाजार : नरेश अग्रवाल
राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी भगवान राम को अपनी जेब में रखकर अपनी राजनैतिक बाज़ार सजाते हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोलते हुए अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. नरेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद का सत्र इसलिए नहीं बुलाया कही हम लोगों ने सत्य बात बोल दी तो वो गुजरात चुनाव न हार जाए. वहीं नगर निकाय चुनाव में योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा फेल हो चुकी है.
नरेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुछ दिनों बाद बीडीसी के चुनाव में भी प्रचार करते नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश का क्या हाल है, सड़कें यहां नहीं, बिजली है नहीं, कोई काम है नहीं, नौकरी किसी को मिल नहीं.