पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है, उसके लिए मेहनत करें और कामयाब बनाएं

Update: 2017-11-13 03:11 GMT

कन्नौज । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के विकास की पोल खुल जाएगी, क्योंकि सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। रविवार को इटावा जाते समय तिर्वा में एक्सप्रेस-वे पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह विचार व्यक्त किया।

गुजरात चुनाव पर श्री यादव ने कहा कि हम उन जगहों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं जहां कांग्रेस का नुकसान हो। कहा कि हम चाहते हैं कि गुजरात की जनता कांग्रेस को वोट दे। वहीं निकाय चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पहले लोकसभा और विधानसभा के घोषणा पत्र में किए वादे पूरा करे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है, उसके लिए मेहनत करें और कामयाब बनाएं। कहा प्रदेशभर में भाजपा के खिलाफ माहौल है।

Similar News