वाराणसी : पद्मावती फिल्म के विरोध में रविवार को वाराणसी की महिलायें हाथों में बेलन लेकर सड़क पर उतर आईं. इस दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया. महिलाओं ने ये धमकी भी दी है कि यदि वाराणसी के किसी भी थियेटर में ये फिल्म लगी तो इनका विरोध और उग्र होगा.
बता दें कि फिल्म पद्मावती में कहानी को तोड़-मरोड़कर दिखाने के आरोप की खबर के बाद देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
इसी क्रम में वाराणसी की महिलाओं ने अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर किसी भी कीमत पर फिल्म को न चलने देने की बात कही.
वाराणसी निवासी नेत्रा जायसवाल और बीना सिंह ने कहा कि फिल्म में रानी पद्मावती का अपमान किया गया है. हम इसे लगने नहीं देंगे. अगर बनारस में ये मूवी लगती है तो एक भी टिकट कटने नहीं देंगे. हम हर थिएटर के सामने प्रदर्शन करेंगे.