लखनऊ :पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैने उद्घाटन का उद्घाटन कभी नहीं किया वहीं भगवान राम की कृपा थी, कि हमने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.
अखिलेश ने मौजूदा योगी सरकार पर बोलते हुए कहा कि जो काम समाजवादियों के किया वहीं काम का उद्घाटन यूपी सरकार कर रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि कृष्ण के साथ भगवान राम भी हमारे हैं. उनका कहना है कि दोनों भगवान विष्णु के ही अवतार हैं.
अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था के साथ बाजारों को काफी नुकसान हुआ हैं. वहीं नोटबंदी से फायदा क्या हुआ हमे बता दें. केंद्र की बीजेपी सरकार पर देश में नोटबंदी को लेकर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले जो बुराइयां थी वह आज भी हैं. आप के पास एक्सपर्ट हैं फिर भी आप GST में संसोधन कर रहे हो. चुनाव जैसे-जैसे आएगा आप संसोधन पर संसोधन करोगे.