सपा प्रत्याशी सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Update: 2017-11-11 01:13 GMT

लखनऊ : नामांकन के बाद जैसे-जैसे चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है वैसे-वैसे आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी विभिन्न थानों में आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए।

चिनहट पुलिस के मुताबिक तकरोही बाजार के पास गश्त के दौरान कार पर सपा के बड़े-बड़े झंडे लगे थे। जब वाहन चालक से कागजात दिखाने को कहा तो वह किसी तरह की अनुमति पत्र पेश नहीं कर सका। पुलिस ने वाहन सीज करते हुए विमला के खिलाफ धारा 127 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं पुलिस ने झंडे और लाउडस्पीकर से मुनादी करते हुए एक ई रिक्शा को प्रचार प्रसार करते हुए विकासनगर स्थित मामा चौराहे पर पकड़ा। एसओ विकासनगर ने बताया कि प्रचार ई रिक्शा के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी थी। इस आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं तीसरा मामला पीजीआइ पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने एल्डिको कालोनी निवासी सुनील रावत को बिना अनुमति प्रचार करते पाया।

शहर की सीमा पर बढ़ी चौकसी

चुनाव के मद्देनजर पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर है। शहर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले वाहनों को चेक करके ही सीमा के अंदर दाखिल होने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी एसएसपी दीपक कुमार ने दी। उन्होने बताया कि जेल से छूटे अपराधियों का भी पुलिस ब्योरा इकट्ठा कर रही है। उनके मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया गया है।

Similar News