सांसद हरिबंश सिंह समेत 20 लोगो के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज-जेपी यादव
जौनपुर।समाजवादी पार्टी को मामलें को सज्ञान मे आते ही पूरा देश प्रदेश मे आग जैसे खबर पहुँच गयी।सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई समेत दर्जनों लोगो पर सत्ता के दबाव मे फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आपको बता दे दो दिन पहले गुंडई दबंगई करते हुये सांसद जी का कई वीडियो लोगो ने वायरल कर दिया था जनता के दबाव पर पुलिस को आज मजबूर होकर सांसद पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा। जनता की बौखलाहट दिल्ली तक पहुँच गयी। जिससे पुलिस महकमा सहम कर दर्ज किया।
खुटहन ब्लाक प्रमुख सरयूदेई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई मारपीट पत्थरबाजी आगजनी और फायरिंग के मामले में आज पुलिस ने प्रतापगढ़ के सांसद हरिबंश सिंह उनके पुत्र और दो भतीजो समेत कई लोगो के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर मिलते ही पूरे जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है।
खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव के निवासी राजीव कुमार यादव पुत्र धर्मराज यादव ने खुटहन थाने में तहरीर दिया था कि बीते 6 नवम्बर को खुटहन ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास बैठक था। निर्धारित समय से एक घंटा पहले ब्लाक परिसर की पूरब दिशा में अपने समर्थको से साथ निर्धारित समय की प्रतीक्षा में बैठा था। इसी समय प्रतापगढ़ के सांसद हरिबंश सिंह व सांसद पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, सांसद के भतीजे राना सिंह, अजीत सिंह पुत्रगण लालसाहब सिंह और क्षेत्र पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ आकर रूक गये। जिसमें से लगभग 20 असलहाधारी आपराधी कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने प्रभाव में लेकर बैठे थे। सांसद एवं परिवार के लोगो द्वारा ललकारने पर वाहनो पर बैठे सभी असलहाधारियों ने हम लोगो पर फायर करते हुए जान लेवा हमला किया। जिसके कारण वहां भगदड़ मच गया। हम लोग किसी तरह से जान बचाकर भागे। अन्यथा हम लोगो की हत्या हो सकती है। उसके बाद कुछ सदस्यो धमकी देते हुए अपने साथ उठा ले गये। उसमे कुछ लोग घायल भी हुए है। राजीव की तहरीर पुलिस ने सांसद हरिबंश सिंह उनके पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह भतीजे राना सिंह अजीत सिंह समेत 20 लोगो के खिलाफ धारा 147 ,148, 149, 352, 307, 504, 506, 336, 323, 34, 427 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।