इलाहाबाद : समाजवादी चिंतक एवं प्रसिद्ध आलोचक इलाहाबाद विवि में ¨हदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रघुवंश की स्मृति में गुरुवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 'समाजवादी आदोलन, साहित्य और प्रो. रघुवंश' विषय पर दिल्ली विवि के ¨हदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध आलोचक प्रो. गोपेश्वर सिंह ने भावपूर्ण स्मरण किया।
¨हदी विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम नार्थ हाल मे आयोजित किया किया। प्रो. गोपेश्वर सिंह ने कहा कि प्रो. रघुवंश पर समाजवादी आदोलन पर महात्मा गांधी के विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। प्रो. रघुवंश गांधीवादी धारा के चिंतक-विचारक थे। वे एक 'सक्रिय कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी' थे। अध्यक्षता करते हुए प्रो. राजेंद्र कुमार ने प्रो. रघुवंश को साहित्य के मर्मज्ञ के साथ साहित्य के प्रति ममता से भरपूर बुद्धिजीवी बताया। उन्होंने प्रो. रघुवंश के लोकतात्रिक व्यवहार और व्यक्तित्व के विविध पक्षों को रेखाकित किया। उन्होंने कहा कि लेखक को राजनैतिक संकीर्णता का अतिक्रमण करने वाला होना चाहिए। संचालन और स्वागत डा. सूर्य नारायण ने किया। धन्यवाद प्रो. रघुवंश की पुत्री एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुजाता रघुवंश ने किया। कार्यक्रम में प्रो. केएस मिश्र, प्रो. एए फातमी, प्रो. मीरा दीक्षित, प्रो. मुश्ताक अली, प्रो. प्रणय कृष्ण, प्रो. कृपाशकर पाडेय, डा. लालसा यादव, डा. भूरेलाल, डा. कल्पना वर्मा, डा. अनुपम आनंद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।