मुरादाबाद : सपा महापौर प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी का नामांकन जुलूस अंबेडकर पार्क से धूमधड़ाके से कलेक्ट्रेट को रवाना हुआ। जुलूस में वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी की यूथ ब्रिगेड भी नजर आई। महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़कर सहभागिता की। निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद जुलूस को विराम देने के बाद प्रत्याशी प्रस्तावकों के साथ नामांकन को पहुंचे। आचार संहिता का उल्लंघन न हो जाए, इसको लेकर प्रत्याशी कुछ अधिक अलर्ट नजर आए। पूरे जुलूस के दौरान कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
दिन गुरुवार,स्थान अंबेडकर पार्क,समय सुबह के दस बजे,सपा के मेयर प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी के नामांकन जुलूस के लिए लोगों का जुटना शुरू हुआ। करीब साढ़े ग्यारह बजे तक अंबेडकर पार्क में अच्छी खासी भीड़ जुट गई। पार्क में सभी ग्रुप में खड़े नजर आए। एक स्थान पर जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी, राजेश कुमारी,डीपी यादव,अतहर अंसारी,समरपाल गुफ्तूगु करते दिखे,तो वहीं मेयर प्रत्याशी हाजी यूसुफ, विजयवीर यादव कार्यकर्ताओं से बातचीत करते मिले। एक टोली महिलाओं की अलग से दिखी। इनके बीच एक बुजुर्ग सपा का सिपाही हाथ में सपा का झंडा लेकर नारेबाजी करता मिला। घड़ी में पौने बारह बजते ही मेयर प्रत्याशी का काफिला जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुआ। हाथों में झंडे लेकर पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए निकले। अंबेडकर पार्क से शुरू हुए जुलूस को राजमहल होटल के सामने बने बैरियर पर रोक दिया गया। यहां से मेयर प्रत्याशी संग उनके प्रस्तावक और अधिवक्ता को नामांकन को जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद भी कुछ पदाधिकारी कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर गए। बाद में प्रत्याशी ने एडीएम प्रशासन की कोर्ट में नामांकन कराया।
मेयर प्रत्याशी के जुलूस में यह रहे मौजूद: जिलाध्यक्ष हाजी इकराम,डीपीयादव, जगवीर यादव,संजीव यादव,समरपाल सिंह,राजेश कुमारी, धर्मेंद्र यादव, मुकेश यादव, शुऐब हसन पाशा,डा. एसटी हसन, वाशु गुप्ता,मोहम्मद ताहिर,जहीर आलम, फरीद मलिक, असलत पंचायती, कमरूज्मा सैफी, मो असीम, हारून पाशा,लुकमान खां,सलीम वारसी,शमीम अहम खां, महेंद्र सिंह, योगेश गोयल,हाजी अकरम खां,हाजी मुन्नू कुरैशी,डा. सोमवीर यादव समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
अधूरे कामों को पूरा कराना होगी प्राथमिकता
मुरादाबाद। मेयर बनने पर पहली प्राथमिकता अधूरे कामों को पूरा करानी होगी। फव्वाराचौक से रेलवे स्टेशन होते हुए बनने वाला पुल हो या पुराने मंदिरों का कायाकल्प, जो काम छूट गए हैं उनको प्राथमिकता के हिसाब से पूरा कराएंगे। शहर के विकास के लिए जो भी संभव होगा कराया जाएगा।
हाजी यूसुफ अंसारी, सपा मेयर प्रत्याशी