समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि विधायक ललई यादव पर मुकदमा फर्जी है। सरकार अधिकारियों पर दबाव बना कर सपा नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि सांसद हरिवंश सिंह जौनपुर में अपनी गाड़ी में असलहे व पैसा लेकर आये। सपा नेताओं ने घटना की वीडियो फिल्म भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई।
सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द मीडिया से गुरुवार को बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सांसद पर मुकदमा होना चाहिये। हम ललई यादव के मामले को सदन, सड़क व संसद तक ले जाएंगे। बीजेपी गुंडई पर उतर आई है। सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये। सपा के प्रदेश मुखिया नरेश उत्तम ने कहा कि खुद चुनाव लड़ने के बजाय प्रलोभन व उत्पीड़न कर जनप्रतिनिधियों को अपने पाले में कर रहे हैं। एमएलसी सीट पर यही हुआ। समाजवादी पार्टी ने सरकार पर विधायक ललई यादव को फ़र्ज़ी मुक़दमे में फंसा कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जौनपुर में खुटहन ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुए बवाल के मामले में ललई यादव पर एफआईआर दर्ज हुई है।